शाहपुरा में मुस्लिम यूथ फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 120 यूनिट संग्रहित

मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने रक्तदाताओं का बढाया हौसला

www.daylife.page 

शाहपुरा (जयपुर)। स्थानीय डाक बंगला परिसर में मुस्लिम यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनीष यादव ने पहुँच कर युवा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया

इस अवसर पर आयोजन कर्ता टीम संस्थापक शाहरूख खान व मोहम्मद अंसार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 120 युवाओं ने रक्तदान किया। यह मुस्लिम यूथ फाउंडेशन का तीसरा रक्तदान शिविर था। तीन सालोँ से लगातार फाउंडेशन यह पुनीत कार्य कर रक्त जमा कर रही है, जिससे किसी भी जरूरत मंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।  

इस मौके पर विधायक मनीष यादव ने बताया कि रक्त की एक यूनिट तीन लोगों का जीवन बचाती है। मुस्लिम यूथ फाउंडेशन ने हमेशा आपसी सौहार्द बनाये रखने का काम किया है। विधायक ने बताया कि मेरा ब्लड ग्रुप 0+ है मेरे द्वारा रक्तदान करने पर ना धर्म लिखा जाता ना नाम केवल लिखा जाता है 0+ ग्रुप। जो किसी भी धर्म के पीडित मरीज को दिया जाकर उसका जीवन बचा सकता है। रक्तदान शिविर में सभी ने मिलजुल कर एवं आपसी सहयोग से यह कार्य किया। रक्तदान शिविरों से आपसी भाईचारे को बढाने का भी सन्देश अवाम में जाता है।