पुलिस अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करें : डी के सोनी

जाफर लोहनी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सोनी समाज के व्यापारियों ने व्यापारीयों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मनोहरपुर थाना पुलिस के साथ में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। 

उसमें बताया गया हे कि गत्त दिनों भिवाडी कस्बे में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने दनादन गोलियां चलाकर फिर लुट हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसको लेकर के सोनी समाज के व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त हैं। इसके बारे में व्यापारियों ने थाना इंचार्ज को अवगत कराया है की मनोहरपुर कस्बे में सभी दुकानदारों के द्वारा अपनी अपनी दुकानों के सट्टर के सेंट्रल लॉक व सीसीटीवी कैमरे लगाए जिससे  चोरी की वारदात कम हो। 

जिस पर मनोहरपुर थाना इंचार्ज ने तुरंत संज्ञान लेकर जिन व्यापारियों के दुकानों के सेंट्रल लोग व सीसीटीवी कैमरे नहीं होने पर नोटिस जारी किया यह जल्द से जल्द अपनी दुकानों सहित अपनी सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए। व्यापारियों ने भी कस्बे में हो रही लुटपाट को लेकर पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की। इस दौरान गिरधारी लाल सोनी धर्मेंद्र कुमार सोनी शंकर लाल सोनी सुभाष चंद्र सोनी मनोज कुमार शंकर लाल देवाल आदि मौजूद रहे। भामाशाह व पूर्व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डी के सोनी ने कहा कि पुलिस अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करें।