मनोहरपुर में शान से लहराया तिरंगा और दी सलामी

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। देश की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ को नगर पालिका व थाना आदि स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता आंदोलन सेनानियों को भी याद किया।अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान नगर पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता व पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान देवायुष सिंह के मुख्य अतिथि व अधिशाषी अधिकारी प्रवीण शर्मा की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इसी प्रकार उपतहसील परिसर में उपतहसिलदार बजरंग लाल मीणा ने ध्वजारोहण किया,थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया जिसमें पुलिस के जवानों ने झंडे को सलामी दी।इसी प्रकार कई स्कूल डीपीसी,ऑक्सफोर्ड,श्री कृष्णा में प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस दौरान नगर पालिका में देवायुष सिंह ने सविधान निर्माता बाबा साहेब को सम्मान पूर्वक माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए इसके बाद  मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया।उसके बाद ही भारत माता की जयजयकारो से पालिका परिसर  गुंजामय हो गया। 

इस दौरान कई विद्यालयों में बालक बालिकाओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भी शहीदों को याद किया गया। दौरान इस अवसर पर पालिका के कैशियर शिवम ट्रेलर पार्षद गण व सफाई कर्मचारी, सफाई प्रभारी व भाजपा मंडल के  पदाधिकारी गण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के ऑफिस में कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने ध्वजारोहण किया