सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। स्थानीय सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल मण्डावर के द्वारा रूकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित इसरो के अहमदाबाद केन्द्र की विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी के दूसरे दिन भारी बारिश के बाद भी आयोजकों और दर्शकों के उत्साह में किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर नहीं आयी। सुबह 8 बजे से आयोजक टीम और सभी स्वयं सेवक बच्चे भारी बारिश में भी प्रदर्शनी स्थल पर अपने कार्य को प्रारंभ कर चुके थे। और स्कूलों के बच्चे भी सुबह 9 बजे से ही प्रदर्शनी देखने के लिए पहुँचना प्रारंभ हो गए।
प्रदर्शनी के संयोजक और सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नरेश बंसल ने बताया कि गुरूवार को लिटिल बड्र्स स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, मण्डावर जी बी इंटरनेशनल स्कूल महवा के लगभग 1000 बच्चों ने दोपहर 12 बजे तक बरसात के चलते हुए भी प्रदर्शनी को देखा। बंसल ने बताया कि इसरो के वैज्ञानिकों ने करीब 2500 छात्रों को रॉकेट,चंन्द्रयान-1,चंन्द्रयान-2 सहित अनेक अंतरिक्ष यंत्रों की डेमों के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। शुक्रवार को प्रर्दशनी का आखिरी दिन रहेगा। जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी अंतरिक्ष यंत्रों की जानकारी ले सकेंगे। प्रदर्शनी को देखने दूर-दराज से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे है। इस दौरान रूकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल निदेशक पदम गोयल,पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल,प्रिंसिपल अर्चना बंसल,रमाकांत बंसल सहित अनेक छात्र मौजूद थे।