सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन के गांव मण्डावर रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 82 पर मरम्मत कार्य एक दिवस में ही पूरा कर आवागमन शुरू कर दिया है। जिससे वाहन चालकों सहित दर्जनों गावो के लोगो को राहत मिली है। जानकारी के अनुसार बांदीकुई आगरा रेल मार्ग पर मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन के गांव मंडावर रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 82 पर मरम्मत कार्य के चलते 24 एवं 25 अगस्त को रेल प्रशासन ने फाटक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। जिससे लोगो को भारी परेशानी हो गई। ओर उन्हें तीन किलोमीटर घूमकर आना जाना पड़ा। इधर रेल प्रशासन ने लोगों के आवागमन में हो रही भारी परेशानी को देखते हुए फाटक की मरम्मत का कार्य एक दिवस में ही पूर्ण कर लोगों को राहत दी गई है।
लोगों ने बताया कि शनिवार को फाटक बंद होने से उन्हें तीन किलोमीटर दूर गढ़ी सवाईराम फाटक से घूम कर आना-जाना पड़ा। जिससे लोगों को समय के साथ आर्थिक भार भी उठाना पड़ा। आर पी एफ कांस्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि फाटक बंद होने पर रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ के जवानों की फाटक के आसपास मुस्तेद कर दिया। वही आर पी एफ के जवानों ने वाहन चालकों वैकल्पिक मार्ग की जानकारी देकर उन्हें गंतव्य स्थल तक पहुंचने में सहायता की। वही रेल प्रशासन ने दो दिवस के कार्य को एक दिवस में ही पूरा कर लोगों को हो रही भारी परेशानी से निजात दिलाई है।