उप तहसीलदार ने बांधों का किया औचक निरीक्षण
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के ग्राम पंचायत मामटोर में सोमवार को उपतहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया गया वही पटवारी गिरदावर भी मौजूद रहे।
इस दौरान उप तहसीलदार बजरंग लाल मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत मामटोरी की एक बांध की सड़क पर लगातार बारिश से कटाव लग गया था जिसको लेकर उप तहसीलदार बजरंग लाल मीणा, गिरदावर रामगोपाल जाट,पटवारी अक्षदीप जाट,इंद्राज मीणा ने मौके पर ही नगर पालिका को अवगत करवाया जिस पर नगर पालिका ने तुरंत प्रभाव से जेसीबी की सहायता व ट्राली से मिटटी डलवा कर समस्या का निवारण करवाया।
इसी प्रकार उपतहसीलदार गिरदावर पटवारी ने
बिशनगढ़ ग्राम पंचायत में अड़की बांध का निरीक्षण किया गया बांध के एक साइड से क्षतिग्रस्त पाया गया जिस पर सरपंच को तुरंत प्रभाव से अवगत करवाया जिसपर सरपंच रामनिवास यादव में तुरंत प्रभाव से उस जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाया गया।