विश्व हिंदू परिषद् का स्थापना दिवस मनाया
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। यहां विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड मण्डावर का बुधवार को श्री निर्गुण महाराज मंदिर पर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के महंत सरयू दास महाराज ने भारत माता व भगवान श्री कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान महंत सरयू दास महाराज ने कहा की आज के दौर को देखते हुए युवाओं को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद् जैसे धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़ना चाहिए।
उन्होंने कार्यक्रम में हिंदुओ से संगठित होने का आह्वान किया। वही कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा, विभाग मंत्री परमानंद शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद् के उद्देश्य, हिंदव सहोदरा सर्वे के बारे में मौजूद लोगो को विस्तार से बताया। वही परिषद द्वारा किए गए कार्य अमरनाथ बोर्ड, रामसेतु जन जागरण के कार्य, राम मंदिर निर्माण आंदोलन, युवा इकाई बजरंग दल द्वारा लव जिहाद व जिहादी ताकतों आदि के बारे में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वही विभाग मंत्री ने कहा कि आज जैसी परिस्थितियां देश में बन रही है। जो समाज को विभिन्न नेगेटिव सेट करके और बाटने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की सनातन संस्कृति को नष्ट करने के कुचक्र चल रहे है। इससे हमे सावधान रहकर हिंदू समाज को संगठित करना है ओर संगठित हिंदू समर्थ भारत की पहचान है। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एडवोकेट खेम सिंह गुर्जर ने किया। इस मौके पर राकेश शर्मा, योगेश अग्रवाल, रवि शास्त्री, मनोज खंडेलवाल, शिवराज एडवोकेट, बालकिशन शर्मा सहित दर्जनों महिला व पुरुष मोजूद थे।