डॉ विनयकांत सक्सेना ने उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम बैरवा से मुलाकात की

www.daylife.page 

जयपुर। डॉ प्रेम बैरवा, उप-मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, से एक मुलाकात में “राज्य अधिवक्ता संघ” के सदस्य सचिव एडवोकेट डॉ विनयकांत सक्सेना ने संघ के विभिन्न विषयों एवं उद्देश्यों के बारे मैं विस्तार से चर्चा की। चर्चा के बाद उप मुख्य मंत्री ने अधिवक्ता विनयकांत सक्सेना को हर संभव मदद की बात कही।