जयपुर। वूमेन्स लॉयर एसोसिएशन जयपुर के प्रथम समारोह का मुख्य अतिथि जस्टिस दीपक माहेश्वरी उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनय कांत सक्सेना, सीनियर वकील सुधीर तिवारी, एडवोकेट इंद्रेश शर्मा, एडवोकेट सायरा राठौड़ उपस्थित थे।
लॉयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समारोह में कहा कि यह प्रथम समारोह है। लॉयर एसोसिएशन भविष्य में भी अनेक सामाजिक, सांस्क्रतिक समारोह के साथ महिला उत्थान के लिए भी कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर चैयरमैन अरुण शर्मा वार्ड 104 पार्षद (ग्रेटर नगर निगम जयपुर) सहित अनेक हस्तियां भी उपस्थित रही।