जयपुर। श्री नेहरू पब्लिक स्कूल, ऊंडा महादेव के पास, शास्त्री नगर जयपुर एवं श्री नेहरू ज्ञान मन्दिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कृष्ण भजन के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं श्रीकृष्ण की लीलाओं से संबंधित मनोरम झांकियां सजाई गई।
संस्था निदेशक श्रीमती राजकुमारी शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को समझाया। जन्माष्टमी एक त्यौहार ही नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नौनिहालों ने श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का रूप धारण करके सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम संयोजिका अपूर्वा शर्मा ने बताया किया कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्ण कुमार शर्मा, गोपाललाल शर्मा, हेमन्त कुमार शर्मा, कुसुम शर्मा, दिव्या, सुनिता, अंजली, रिया, एकता, युक्ता, अर्चना, मिनाक्षी, वन्दना, सन्तोष, विशाखा, ओमवती, विमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रिंसिपल श्रीमती निम्मो विजयवर्गीय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ के साथ अभिभावको का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।