www.dylife.page
जयपुर। जयपुर में गो रक्षा दल शास्त्री नगर की ओर से विशाल रक्तदान प्रथम शिविर का आयोजन भारी संख्या में बढ़-चढ़कर रक्तदाताऔ ने रक्तदान किया। इसमें 15 यूनिट ब्लड अतिथियों के रूप में बड़े बड़े दिगज नेता ओर संस्था ओर हिंदू संगठन के प्रमुख शामिल हुए जिनके करण महेनो की कड़ी महेनत के करण ये रक्त दल का योजना हुआ जिसमें गौ रक्षा दल के सभी प्रमुख कार्यकर्ता रहे संजय नायक सूरज सैनी रोहित नायक राहुल नायक अंकित मीना राधे सोहनलाल सैनी मोहित नायक मनोज परेवा विनोद नायक रवि मीना सचिन नायक अभिषेक नायक रितेश खंडे हर्ष सिंह ऋषि राठौड़ आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।