हरियाली तीज का व्रत रखा झुला झूले
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। आसपास व दूर दराज में हरियाली तीज का पर्व विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया इस अवसर पर हरियाली तीज का व्रत सुहागिनों ने रखा व झूला झूली। 

इस साल हरियाली तीज को परिघ योग, शिव योग और रवि योग के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन सभी व्रती महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखी। इस दौरान कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत रखी। 

हरियाली तीज के पर्व को रंग-बिरंगे वस्त्र, मेहंदी, झूले और पारंपरिक गीतों के साथ मनाया गया। इस व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का विधान है। मान्यताओं के अनुसार शिव-पार्वती के जोड़े की पूजा करने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बनी रहती हैं। वहीं आज हरियाली तीज के खास अवसर पर व्रती महिलाएं अपनी बहन या सखी सहेली के साथ झूला भी झूली। इस दौरान वह गले मिलकर एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं भी दी। 

हरियाली तीज पर हरे रंग का श्रृंगार किया गया, जैसे- हरे रंग की चूड़ी, बिंदी, हरी साड़ी आदि। इस खास दिन तीज की पूजा में बैठने वाली सुहागिन महिलाएं अपने हाथों में अपने साजन के नाम की मेहंदी जरूर लगाई। माना जाता है कि ऐसा करने से महिला को मां पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।