यूनानी चिकित्सा विभाग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

जयपुर। डॉ शौकत अली अतिरिक्त निदेशक की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। डॉ.शौकत अली अतिरिक्त निदेशक राजस्थान सरकार यूनानी चिकित्सा विभाग के उद्बोधन से आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमे राजस्थान के विभिन्न जिलों से नर्स, कंपाउण्डर, आशा सहयोगिनी और लगभग 85 प्रतिनिधि ओर प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।डॉ शौकत अली अतिरिक्त निदेशक के उद्बोधन से शुभ मुहूर्त में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ.आदम सिसौदिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉ.मोहम्मद अकरम की कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण भागीदारी रही। 

नोडल अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने मंचासीन अतिथि और संपूर्ण राज्य से प्रशिक्षण में भाग लेने आये कर्मचारी और प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ, प्रोफेसर और अतिथि वक्ता जिन्होनें अपना अमूल्य व्याख्यान दिया उनमे डॉ. धनश्याम,डॉ. निसार अहमद खान वरिष्ठ विशेषज्ञ, डॉ.फिरोज खान एसोसिएट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी कॉलेज यूनानी टोंक, डॉ.नाजिया शमशाद एसोसिएट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक, डॉ. कामनी कौशल प्राचार्य आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर आदि विषय विशेषज्ञ शामिल थे। 

योजना और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वय के लिए डॉ.शौकत अली अतिरिक्त निदेशक और डॉ.महमूद अहसन सिद्दीकी उप निदेशक एवं कार्यालय अध्यक्ष द्वार विभाग के विशेषज्ञ  और वरिष्ठ डॉ. मोहम्मद अकरम नोडल अधिकारी, डॉ. देवेन्द्र कुमार राजोरा सहायक निदेशक अध्यक्ष आयोजन समिति, डॉ. विजय कुमार सामरिया औषधि निरीक्षक, यशवंत मीना सहायक लेखा अधिकारी कि कुशल और कर्मठ टीम का गठबंधन कर इस योजना की जिम्मेदारी दी। इसी के साथ-साथ ऐनी स्टाफ  खेमचंद मंत्रालयिक स्टाफ, पी.ए.(निदेशक), आशीष वारिस कंपाउंडर, और इमरान ने अपना सहयोग दिया।

डॉ.विजय कुमार ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान डॉ. देवेन्द्र राजोरा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर आये विशेषज्ञ, अतिथि वक्ता, और प्रशिक्षणार्थी को धन्यवाद ज्ञापित किया और विभाग की ओर से डॉ.शौकत अली अतिरिक्त निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों को अतिरिक्त निदेशक, डॉ.शौकत अली, नोडल अधिकारी डॉ.अकरम, सहायक निदेशक डॉ.देवेंद्र राजोरा, औषधि इंस्पेक्टर डॉ विजय कुमार सांवरिया, और विभाग के विशेष अतिथि शाहिद कादरी अधिकारी द्वारा सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।