दुष्कर्म की घटनाएं : लता अग्रवाल

www.daylife.page

16 दिसंबर 2012 में निर्भया कांड हुआ था उस वक्त भी देश में इतना ही आक्रोश था जितना बंगाल के डॉक्टर लड़की के रेप और हत्याकांड के बाद पूरा देश न्याय मांग रहा है लेकिन जिस अपराधी की पैरवी 21 वकील कर रहे हैं तो क्या उम्मीद की जा सकती है कि पीड़िता को न्याय मिल सकेगा। 8 वर्ष बाद निर्भया कांड के चार आरोपियों को फांसी की सजा दी गई थी, उसके बाद से लेकर अब तक भी दुष्कर्म की घटनाओं में कमी नहीं आई और न ही निर्भया कांड के अपराधियों के बाद किसी भी दुष्कर्म की घटना में किसी भी अपराधी को फांसी नहीं हुई। अनगिनत ऐसी घटनाएं है जो मीडिया में नहीं आती। 

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान) ।