मनोहरपुर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों का धरने का मामला
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक में बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर ठेके पर कार्यरत नगर पालिका सफाई कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
धरने में विधायक मनीष यादव पहुंचे और धरनार्थियों से मिलकर वार्ता की, धरनार्थी सत्यनारायण गोड़ीवाल, विजय कुमार, निखिल ने विधायक मनीष यादव से 5 माह का बकाया वेतन दिलाने सहित अन्य मांगों का मांग पत्र सौंप कर जल्द बकाया वेतन दिलाने की मांग की है जिस पर विधायक ने दूरभाष पर पालिका अध्यक्ष, सुनीता प्रजापत, अधिशाषी अधिकारी प्रवीण शर्मा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार शाहपुरा से वार्ता की।
ओर जल्द सफाई कर्मचारियों का बकाया वेतन का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा है कि किसी भी हालत में सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा समस्या को लेकर डीएलबी के निदेशक से मार्गदर्शन मांगा जाएगा वहीं जरूरत पड़ी तो विधानसभा में मुद्दा उठाऊंगा। जल्द दोषी अधिकारियों के खिलाफ करवाई की जाएगी सफाई कर्मचारियों को जल्द बकाया वेतन दिलाने का आश्वासन दिया।