www.daylife.page
टोंक। चंदलाई के विद्यालय एवं मंदिर परिसर में किया पौधारोपण बच्चों को दिया सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का मंत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदलाई एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक के सयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी ने विद्यालय की प्रिंसिपल सविता वर्मा,शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर अनेक पौधे लगाए।इस मौके दीदी ने कहा आध्यात्मिक शिक्षा हमें सुसंस्कारित, मर्यादित व्यवहार करना सिखाती है।
उन्होंने समय का महत्व बताते हुए कहा कि हमें किसी की कमी कमजोरी देखने में अपना समय व्यर्थ नहीं गंवाना है, बल्कि खुद को देखना है स्वयं की कमी कमजोरी को दूर करने का प्रयास करना है।अपने लक्ष्य को स्पष्ट कर सकारात्मक सोच के साथ उमंग उत्साह से आगे बढ़ाना है। कभी भी हताश निराश न हो सकारात्मक सोच से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान भी संभव है। वहीं उन्होंने ने कहा कि अपने वर्तमान व भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आप सभी बच्चों को जितना संभव हो उतने पौधे लगाकर उसको बड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी है।
वही दीदी ने श्री देवनारायण मंदिर के सेवक बाबा रामलाल भगत के सहयोग से मंदिर परिसर में अनार, शीशम, अमरूद, हरशिंगार, बेलपत्र, मोगरा, गुड़हल, सदाबहार, आंवला, नीम आदि के अनेक पौधे लगाए। साथ ही बाबा रामलाल भगत को परमपिता परमात्मा शिव का दिव्य संदेश व ईश्वरीय सौगात दी। इस मौके पर बीके रेखा, बीके संकुतला, बीके सागर, बीके संतोष, बीके मुन्नी, बीके प्रदीप, बीके मंजू, बीके लक्ष्मी, बीके पूजा, बीके छोटी, बीके प्रेरणा आदि मौजूद रहे।