www.daylife.page
टोंक। प्रभारी सचिव को अदालत परिसर के अधिवक्तागण शराफत अली खां, आसिम पठान, रईस अहमद, सैयद नजीर हसन, मिर्ज़ा खलीकउल्ला बैग, सादात खान सहित अन्य आमजन ने जिला कलेक्ट्री गेट बंद करने की समस्या से अवगत कराया जिस पर प्रभारी सचिव ने मौके पर ही जिला कलेक्टर से जवाब तलब किया जिस पर जिला कलेक्टर ने भविष्य में कलेक्ट्री गेट को बिना किसी प्रशासनिक कारण के गेट बंद नहीं करने आदेश संबद्ध अधिकारियों को दिया। इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिलेगी।