www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम लोचुकाबास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं एवं स्थानीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा के मुख्य अतिथि, सेवानिवृत भामाशाह एएओ बाबूलाल शर्मा, भामाशाह बंशीधर पटवारी, अशोक शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य एवम् प्रधानाचार्य काशी प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। मंच संचालन रोहिताश्व डूडी ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान से हौसला अफजाई होती है। उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर विद्यालय की 12वीं कला वर्ग में टॉपर निशा वर्मा 93.20%,पूजा यादव 90%, कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा हितेश यादव की प्रतिनिधि हिमानी यादव, गायत्री यादव को माला, साफा पहनाकर एवम् प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही 8 बोर्ड में सभी विषयों में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र श्री राम यादव, 9 कक्षा की टॉपर रीना यादव, 11 की टॉपर मनीषा यादव सहित कोमल यादव, मनीष यादव, निकिता यादव,पूजा यादव, हिमानी यादव, खुशी कुमारी एवम् भरत सिंह यादव सहित अन्य का भी माला पहनाकर एवम् प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पारितोषिक पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से झूम उठे। नव प्रवेशित विद्यार्थियों का भी रोली से तिलक लगाकर एवम् पेन व नोट बुक देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई।इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ भी मौजूद रहा।