थाना मनोहरपुर द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो पर कसा शिकंजा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हरिप्रसाद सोमानी, वृत्ताधिकारी शाहपुरा उमेश कुमार निठारवाल के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर कन्टेनर को जप्त किया गया है।

इस दौरान पुलिस ने बताया कि दिनांक 06 जुलाई 2024 को जरिये मुखबीर इतला मिली की कोटपुतली से जयपुर की तरफ एक बंद बाडी कन्टेनर बरंग लाल व सफेद नम्बर UK06-CA7835 आ रहा है जिसमे अवैध शराब भरी होने की सम्भावना है आदि इतला पर संकरी पुलिया माधोवैणी नदी के पास नाकाबन्दी की गई इसी दौरान कोटपूतली की तरफ से आने वाले वाहनो को चैक किया गया तो एक कन्टेनर नम्बर UK06CA7835 को रुकवाकर चैक किया गया व कन्टेनर चालक सिन्दरपाल सिंह पुत्र श्री चांदसिंह जाति जट सिख उम्र 45 साल निवासी कबरबच्छा पुलिस थाना गलखुर्द जिला फिरोजपुर (पंजाब) द्वारा कन्टेनर में भरे सामान के बारे मे जानकारी करने पर चालक द्वारा संतोषजनक जबाब नही दिया जिससे कन्टेनर की तलाशी ली गई तो कन्टेनर में अवैध अंग्रेजी विभिन्न ब्रांड की चंडीगढ निर्मित शराब भरी हुई मिली जिसमें ROYAL CHALLENGE की 100 पेटिया, ROYAL STAG की 276 पेटिया, IMPERIAL BLUE की 100 पेटिया तथा DISCOUNT की 100 पेटियों को कन्टेनर में छुपा रखी थी इस तरह तस्कर द्वारा कन्टेनर में अवैध अंग्रेजी चंडीगढ निर्मित शराब का परिवहन करने पर आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है। जिससे अवैध शराब का परिवहन करने वाले गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।

टीम विवरणः- टीम का रहा सराहनीय कार्य राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी, लीलाधर हैड कानि, यादराम कानि, मनोज कानि. दारा सिंह कानि आदि।