www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राउमावि टोडी में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के सानिध्य में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोड़ी सरपंच ओम प्रकाश जाट तथा अध्यक्षता मदन लाल रैगर प्रधानाचार्य ने की।
इस अवसर पर बैंक के बिजनेस मैनेजर बाबूलाल चौधरी तथा सेल्स ऑफिसर कैलाश शर्मा ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित कर सम्मानित किया। मनीष हरितवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण तथा FLN के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर महेंद्र कुमार रेगर, श्रीमती शारदा देवी, बोदीलाल जाट, महेशचंद यादव, जलालुद्दीन, रामगोपाल बुनकर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।