बीजेपी जवाब दे किसानों को 12000/- रु. कब देगी : मनीष यादव


www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। विधायक मनीष यादव ने तारांकित  प्रशन के माध्यम से विधानसभा में किसानों के लिए बीजेपी सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में किसान सम्मान निधी की राशि को बढ़ाकर 6000 की जगह 12000 करने की घोषणा को लेकर सवाल पूछा और कहा कि 12000 रूपये की जगह 8000  ही किया गया है, 12000 कब करेगी सरकार।

इस पर मंत्री ने नही दिया संतुष्टपूर्ण जवाब और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का करने लग गये मंत्री बखान, इसी बीच काग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भजनलाल भजनलाल मत करो कोई नही हटायेगा आपको मंत्री पद से, आप तो यह बताओ 12000 कब से दोगे किसानों को इसी बीच विधायक मनीष यादव ने कहा कि सरकार जवाब से भटके नही ओर सरकार बताये कि 12000 कब से दे रही हैं फिर भी मंत्री ने सतुष्ट पूर्ण जवाब नही दिया।

इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने राशि 6000 से बढाकर 8000 की है, उसमें भी 1000 रुपये डाले है, अब आगे क्या 500-500 की दो किस्त डालोगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आगे 100-100 रुपये में बांटकर ना डाल दे सरकार जवाब दे कि 12000 कब से दे रही है तो भी मंत्री ने संतुष्टपूर्ण जवाब नही दिया। 

विधायक यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के लगभग 65 लाख किसानों के साथ अन्याय किया है। बीजेपी ने बड़े बड़े वादे करके सत्ता तो हतिया ली परंतु सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम साबित हो चुकी है। सरकार सिर्फ़ कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के अलावा और कुछ नहीं कर रही है। सरकार ने अन्नदाताओ के  सम्मान को ठेस पहुँचाई है। सरकार अपने विजन से भटक चुकी है। 

प्रदेश का हर वर्ग कर रहा विधायक की प्रशंसा

क्षेत्रवासी कह रहे है कि विधायक जी विधानसभा क्षेत्र के हर मुद्दे को पुरज़ोर तरीक़े से उठा रहे है, तथा समाधान करने का प्रयास करते रहते है।