पॉवर लिफ्टर बी.मरियम एवं शंकर सैनी का भव्य स्वागत किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। सरदार शक्ति जिम में अंतरराष्ट्रीय चयनित पॉवर लिफ्टर बी.मरियम एवं शंकर सैनी का भव्य स्वागत किया गया। टोंक जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव व राजस्थान पावरलिफ्टिंग रेफरी एवं सरदार शक्ति जिम फिटनेस कोच सिकंदर नकवी ने बताया कि भारतीय शक्ति खेल संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगस्त माह में नेपाल में करवाया जा रहा है। भारतीय शक्ति खेल संघ सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि पूरे देश से पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने अपनी चयन प्रक्रिया में शानदार प्रदर्शन किया चयन प्रक्रिया जयपुर के हरमाडा क्षेत्र में रखी गई जिसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। 

टोंक जिला बॉडीबिल्डिंग अध्यक्ष मोहम्मद सईद खान एवं टोंक जिला पावरलिफ्टिंग कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार योगी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सब मास्टर वर्ग में टोंक जिले की महिला को स्ट्रांग वुमन का ख़िताब से नवाजा गया एवं नेशनल खिलाड़ी बी.मरियम व सब जूनियर वर्ग में नेशनल खिलाडी शंकर सैनी को स्ट्रांग मैन का ख़िताब मिला। दोनों खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा टोंक जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अब्दुल गफूर शेरा ने बताया कि खिलाड़ी नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस भव्य स्वागत में कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाल अहमद ने की। मुख्य अथिति  कमलेश सैनी व हमजा खान रहे। इस अवसर पर उपस्थित रहे मास्टर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव अकील अहमद उर्फ केसर खान मुन्ना मियां मौजूद रहे। खेल प्रेमियों ने टोंक पहुंचने पर मालाये पहनाकर शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।