विधायक मनीष यादव को विधानसभा में मिली नई जिम्मेदारी

विधायक मनीष यादव को विधानसभा में हाउस कमेटी फॉर ई गवर्नेंस एंड जनरल परपज का बनाया सदस्य

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित National eVidhan Application (NeVA) प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा के सभागार में सदस्यों की सीटो पर कंप्यूटर उपकरण स्थापित करने तथा विधानसभा सचिवालय को पेपर लेस किए जाने के कार्य हेतु राज्य में NeVA प्रोजेक्ट और अन्य ई-गवर्नेन्स मुद्दों की निगरानी के लिए माननीय अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा की अध्यक्षता में हाउस कमिटी फॉर ई गवर्नेंस एंड जनरल प्रपज का सदस्य बनाया गया है। इससे पहले भी विधायक मनीष यादव को विधानसभा कार्य संचालन एव प्रक्रिया के नियमों के तहत सरकारी आश्वासन संबंधी समिति तथा प्रशन एव संदर्भ समिति का सदस्य बनाया जा चुका है।

शाहपुरा विधायक मनीष यादव को विधानसभा के द्वारा यह जिम्मेदारी देने के बाद क्षेत्र में एक खुशी की लहर है और क्षेत्रवासी विधायक को फोन और व्यक्तिगत रूप से बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।