सफाई कर्मियों ने नगर पालिका पहुंचकर दिया धरना

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बकाया वेतन नहीं  देने से नाराज़ सफाई कर्मियों ने सोमवार को नगर पालिका परिसर पहुंचकर धरना दिया और पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा को अवगत कराकर ठेकेदार से वेतन दिलाने की मांग की। 

सूचना पर भाजपा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे उपेन यादव व तहसीलदार शाहपुरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सफाई कर्मचारियों और ठेकेदार के लोगों से वार्तालाप की।

जानकारी के अनुसार नगरपालिका में करीब  110 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं । इनमे से तीन लोगो को छोड़कर सभी ठेकेदार के कर्मचारी है। जिनको पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके  बारे में बार-बार अवगत कराने के बाद भी समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों ने  पिछले 4 दिन से सफाई के कार्य का बहिष्कार कर  हड़ताल कर रखी थी। इसके बाबजूद ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं डालने से नाराज सफाई कर्मचारी रवि, सुनीता, रोशन, सीताराम, मालीराम, कृष्ण कुमार,सत्यनारायण,बाबूलाल, श्यामलाल,पूरन, विशाल सहित कई लोग नगर पालिका परिसर पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा से बकाया वेतन दिलाने की मांग की। जिस पर उन्होंने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर सफाई कर्मचारियों को बकाया वेतन तुरंत देने के निर्देश दिए। लेकिन कर्मचारी वेतन नहीं मिलने तक नगर पालिका परिषद में धरना देने की बात कहते हुए वहीं धरने पर बैठे रहे।

मामले की सूचना पाकर भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रहे उपेन यादव,तहसीलदार जयपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र यादव, लेखाकार शिवम टेलर और ठेकेदार के आदमी सागरमल मौके पर पहुंचे। जहां सफाई कर्मचारी और उनके बीच कई दौर की वार्ता हुई। जहा सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने तक कार्य का बहिष्कार करना जारी रखने की बात कही। 

भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव ने बताया कि सफाई का ठेका छोड़ने में भारी अनियमितता की गई है। नगर पालिका ने सफाई का ठेका क्षमता से अधिक राशि में छोड़ दिया है।जिसको वहन करना नगरपालिका के बस की बात नहीं है। उन्होंने मौके पर उपस्थित ठेकेदार के आदमी को सफाई कर्मचारियों को तुरंत भुगतान देने के निर्देश दिए। जिस पर ठेकेदार ने बताया कि नगर पालिका द्वारा उन्हें भी पिछले आठ माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे उनके सामने भी भुगतान की समस्या बनी हुई है। इस पर भाजपा विधानसभा प्रत्याशी उपेन यादव ने ठेकेदार के आदमी को कहा कि यदि कर्मचारियों को भुगतान नहीं दिया गया तो आपका ठेका निरस्त कर दिया जाएगा। 

तहसीलदार ने अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार को निर्देश देकर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन करने और ठेका निरस्त करने के लिए कहा। बाद में ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों का पुराना बकया वेतन डाल दिया।