संस्था सदस्यों ने एसके हॉस्पिटल में किया स्वैच्छिक रक्तदान

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सामाजिक कार्यों में अग्रणिल्य संस्था मदद फाउंडेशन के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता इरफान खान और निर्मल थालोड़ द्वारा एसके हॉस्पिटल में जाकर जरूरतमंद के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इरफान खान ने बताया की रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे। 

हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। संस्था एडमिन गणपत सिंह ने कहा संस्था के अधिकतर सभी सदस्य रक्तदान शिविर के माध्यम से या जरूरत पड़ने पर रक्तदान करते रहते है। अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं। आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।