नालियों के पुनर्निर्माण के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। गुढ़ा में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करीब 5 साल पहले गौरव पथ के साथ बनाई गई नालियों में तकनीकी खामियों की वजह से पानी निकासी में हो रही दिक्कत से परेशान मोहल्लेवासियों ने उपखंड अधिकारी को अभ्यावेदन सौंपा। नालियों के पुनर्निर्माण कराने की लोगों ने मांग रखी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि निकास द्वार बङे नालें में बिना मिलाए ही छोङने से गंदा पानी सङको पर फैला रहता है। 

बरसात के दिनों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। नहाने- धोने का मटमैला पानी भी घरो के सामनें इकट्ठा हो जाता है। हर वक्त गंदगी का आलम छाया रहने से आमजन, स्थानीय ग्रामीण तथा मंदिर आवागमन करने वाले श्रधालुओं के साथ राहगीर भी परेशान है। कीचड़ में मच्छर, मक्खियां उत्पन्न होने से बीमारी फैलने का अंदेशा रहता है। इन गली मोहल्लों का निरीक्षण कर समस्या का जल्द समाधान करने हेतु एसडीएम विश्वामित्र मीणा ने विकास अधिकारी को निर्देश प्रदान किए हैं।