मक्का की टोंक रुबात में हज यात्रियों को ठहरने की जगह मिली

www.daylife.page 

जयपुर/टोंक। हज यतियों को टोंक की बैगमों द्वारा बनाई गई रुबात की एवज में मक्का में बानी रुबातों में टोंक के सभी 165 हज यात्रियों को ठहरने की जगह उपलब्ध हो गई है। 

उल्लेखनीय है कि करीब सौ साल पहले टोंक की बेगमों द्वारा मदीना एवं मक्का में रुबातें बनाई गई थी, जिसमे टोंक रियासत के हज यात्रियों को ठहरने की इजाजत मिलती रही है। उसके बाद बची हुई सीटों पर अन्य हज यात्रियों को निःशुल्क ठहराया जाता रहा है। टोंक जिले के हाजियों को 'उस्मान साब' बिल्डिंग में जगह दी गई है। आगामी वर्षों में टोंक के हाजियों की रिहाईश मक्का मदीना की रुबात में वरीयता देकर सुनिश्चित की जाएगी। 

साहिबज़ादा राहिल खान ने हाजियों की ख़िदमत में लगे सभी लोगों का आभार प्रकट किया है।