गार्डन की पेयजल लाइन टूटी, पेड़ पौधे पानी को तरसे

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां तेली दरवाजा रोड स्थित सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान की पेयजल लाइन करीब 10 दिनों से टूटी पड़ी है। इसकी वजह से गार्डन में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। भीषण गर्मी में पेड़ पौधे सूख रहे हैं। वकील सुनील शर्मा बताते हैं कि जलदाय विभाग की इससे ज्यादा और क्या घोर लापरवाही हो सकती है कि लोग एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं और सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। 

गौशाला के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा बताते हैं कि नियमित पानी सप्लाई नहीं मिलने के कारण उद्यान में लगा जल मंदिर भी खाली हो चुका है। राहगीरों को पीने का पानी के लिए इधर-उधर भटकते देखा जा सकता है, इसलिए हमारे स्तर पर यह व्यवस्था की गई है लेकिन पालिका प्रशासन इस मामले में चुप क्यों है। यह भी बताया जा रहा है कि पार्क में संचालित अन्नपूर्णा रसोई की छत पर लगी पानी की टंकी की सफाई हुई नहीं है, इससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो सकता है।