www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम खोरा लाड़खानी में कुंडाल मार्ग पर रेडा की ढाणी के पास बेरी के जंगलों में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे करीब 10 हैक्टर भूमि में पानी पुले जलकर राख हो गए। आबिद खान रंगरेज के अनुसार रेडा की ढाणी के पास बेरी के जंगलों में अचानक आग लग गई आग ने थोड़ी देर में ही विकराल आप ले लिया।
आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना थाना पुलिस और दमकल को दी। जिसके बाद थाना पुलिस के एएसआई जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और शाहपुरा से दो दमकल बुलवाई गई। लेकिन रास्ता नहीं होने से दमकल मौके पर नही जा सकी। आग लगने से करीब 10 हैक्टर भूमि में लगे पानी पुले और जीव जंतु जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी डालकर और गीले पेड़ से आग बुझाने का प्रयास किया। किंतु सूखे कूचे अधिक होने कि वजह से आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। आखिर कार ग्रामीणों के दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।