ग्रामीणों ने छात्राओं के कठिन परिश्रम की सराहना की
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। गुढा की रहने वाली दो छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा में परिणाम की घोषणा के बाद गत दो दिनों से गुढा में खुशी की लहर छाई हुई है। बता दें कि गुढ़ा की दो बेटियों ने बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल आकर गांव का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राएं एक ही परिवार की बेटियां हैं जिनकें घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ। सत्र 2024 की 12वीं बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में भूमिका सैनी ने 92.2 % अंक प्राप्त किए हैं।
पिता रमेश चंद सैनी बताते है कि उनकी बेटी सांभर अपने ननिहाल में रहकर पढाई की तथा स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताओं में चार बार गोल्ड मेडल व एक बार रजत पदक जीत चुकी है। इस कामयाबी का श्रेय नाना नानी को देना चाहती है। दूसरी ओर सुभाष सैनी की बेटी वंशिका सैनी अपने माता पिता के साथ सूरत (गुजरात) में रहती है। वहीं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 10 वीं कक्षा टाॅप कर 92.6% अंकों से उत्तीर्ण की। इन दोनों छात्राओं के कठिन परिश्रम की काफी सराहना हो रही है। आगामी दिनों में आयोजित वार्षिकोत्सव पर छात्राओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।