जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार परिंडा अभियान शुरू

मदद फाउंडेशन और मोहित डिजिटल स्टूडियो द्वारा परिंडा अभियान 

पिपराली बायपास के नागेश्वर गणेश मंदिर में लगाए परिंडे और चुग्गा पात्र 

जाफर लोहानी

www.daylife.page            

मनोहरपुर (जयपुर)। सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परिंडा अभियान चलाए जा रहे है। जिला कलेक्टर कमर चौधरी के आदेश के अनुसार संस्था द्वारा श्री एजुकेशन एकेडमी सिंहासन गोशाला नागेश्वर गणेश मंदिर में परिंडे लगाए जा चुके है। इस क्रम में आज पिपराली बायपास पे नागेश्वर गणेश मंदिर में चुग्गा पात्र और परिंडे लगाए गए। समाजसेवी मोहित डिजिटल स्टूडियो के ओम प्रकाश कुमावत के द्वारा ये अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

फाउंडेशन एडमिन ने बताया की पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना भी महत्वपूर्ण है। आप अपने सामाजिक माध्यमों, ब्लॉग, या वेबसाइट के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों और यात्राओं का आयोजन करके लोगों को पशु पक्षियों की महत्वपूर्णता और संरक्षण की जरूरत के बारे में जागरूक कर सकते हैं। सीकर जिला कलेक्टर की इस मुहिम में सभी सामाजिक संगठनों को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। इस में मंदिर महंत शशि शर्मा मधु कंवर सुनीता रेखा साधना सेठी उपस्थित रहे!