अमन कॉलोनी मनोहरपुर में पीने के पानी का संकट

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की अमन कॉलोनी में कई दिनों से पानी की गंभीर समस्या से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

जानकारी के अनुसार कस्बे की अमन कालोनी में पिछले 10 दिन से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। यहां कॉलोनी में करीब 1300 की आबादी है। जिसमे आधी में तो पानी की सप्लाई होती है किंतु आधी आबादी में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। यहा करीब 15 मकानों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है और यहां एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा। कहने को तो यहा जलदाय विभाग ने जीआई पाइप लाइन बिछा रखी है। लेकिन यहां दो दो तीन-तीन दिन तक पानी की सप्लाई नहीं की जाति और कई घरों में तो यह हाल है कि पानी की एक बूंद भी नहीं आती। लोगो को अपने समस्त आवश्यक कार्य छोड़कर पानी की जुगत में लगना पड़ता है।                          

जिससे परेशान ग्रामीण इदरीश खान, आदिल खान, यूनिस खान, मुस्ताक,अबरार, इरफान,लतीफ, याकूब, यासीन, मुन्नी,तस्लीम, आबिद,फरीदा, मोोबिना,नफीसा बानो सहित कई लोगो ने जलदाय विभाग के खिलाफ रोष वयक्त किया और मामले में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयराम सैनी को अवगत कराकर पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की।                 

वार्ड पार्षद ने बताया कि उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की समस्या के बारे में बताया है। जिस पर जलदाय विभाग ने पानी की समस्या वाले स्थान पर पानी के टैंकर भिजवाने का आश्वासन दिया था किंतु आज तक एक भी टैंकर नहीं भिजवाया गया।