www.daylife.page
टोंक। जिला पुलिस अधीक्षक, संजीव नैन द्वारा चलाये जा विषेश अभियान के तहत मृत्युन्जय मिश्रा वृत्ताधिकारी निवाई व थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए षिवाजी काॅलोनी कच्चा रास्ता, ढाणी जुगलपुरा, थाना निवाई से अवैध शराब कब्जे में रखने पर आरोपी विनोद सांसी पुत्र प्रेम जाति सांसी उम्र 32 साल निवासी अलीपुरा थाना मेहन्दवास हाॅल आईबी पेट्रोल पम्प एन.एच. 52 के पास निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 55 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर एक्साईज एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया तथा प्रकरण में अनुसंधान जारी है।