स्वच्छ भारत अभियान की मनोहरपुर में उड़ी धज्जियां

बदबू से मोहल्ले वासियों का हाल हुआ बेहाल 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थनीय कस्बे के मोहल्ला सारवान में सड़े गले कचरे से लबालब भरा पड़ा है कचरा पात्र इसकी बदबू से मोहल्ले वासियों का हाल बेहाल हो रहा है! जबकी सफाई व्यवस्था पर पालिका के लाखो रुपए खर्च हो रहे है जो कि व्यर्थ साबित होते नजर आ रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने बताया कि काफी दिनों से कचरा से भरा हुआ कचरा पात्र की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होरही है फिर भी नगर पालिका प्रशासन की नहीं टूट रही है नींद। 

जनता का कहना है कि 

कचरा पात्र बीमारीयो का नौता दे रहा है इससे मलेरिया जैसे खौफनाक मच्छर कचरा पात्र में पनपने का डर है। सफाई ठेकेदार टेंडर लेने के बाद से ही सफाई व्यवस्था में रुचि नहीं ले रहे हैं।जिसके कारण लोगो में काफी रोष व्याप्त भी है।