www.daylife.page
पीपलू/टोंक। उपखंड क्षेत्र के नानेर से जवाली जाने वाले रास्ते पर तालाब के यहां के बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था की युवक के शव के दो टुकड़े हो गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर आस-पास के लोग इकटठे हो गए। सूचना मिलने पर झिराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पीपलू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के पहुंचने के बाद चिकित्सक टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर झिराने थाने में खड़ा करवाया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानेर के प्रधानाचार्य राधेश्याम नायक ने बताया कि निवाई तहसील की ग्राम पंचायत तुर्किया के गांव बंशीपुरा निवासी शिवप्रकाश पुत्र नानगराम मीणा स्थानीय विद्यालय में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। बुधवार को करीब 1 बजे विद्यालय की छुट्टी हो गई थी तथा सभी स्टॉफ साथ अपने घरों के निकल गए थे। शिवप्रकाश भी छुट्टी के बाद टोंक जा रहा था। विद्यालय के स्टॉफ साथी शंकरलाल चौधरी से इस हादसे की सूचना मिली थी।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार करीब 1 बजकर 20 मिनट पर नानेर से टोंक जाते समय तालाब की पाल के यहां सामने से तेज रफ्तार में बजरी भरकर आ रहे डंपर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर दर्दनाक मंजर देखकर चकित रह गए। बाइक सवार शिवप्रकाश हेलमेट लगाकर ही सफर करता था। हादसे के दौरान भी वहां हेलमेट था। अस्पताल में मचा कोहराम। घटना की सूचना पर मृतक के माता-पिता, भाई-बहन सीएचसी पीपलू पहुंचे। जहां शिवप्रकाश की मौत की खबर से उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहां मौजूद लोग, पुलिसकर्मी व अन्य परिजनों को ढांढस बंधाते हुए नजर आए।