अलीगढ थाना पुलिस ने जुआं/सट्टा खेलते 6 व्यक्ति गिरफ्तार

अरशद शाहीन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

टोंक। अलीगढ थाना पुलिस ने कस्बा पचाला में पुरानी सब्जी मण्डी में दबिष देकर अवैध जुआं, सट्टा खेलते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रामाअवतार पुत्र परमानन्द, षंकरलाल पुत्र रामफूल, ओमप्रकाष पुत्र प्रहलाद, जटाषंकर पुत्र रामफूल मीणा, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र ग्यारसीलाल मीणा व रामजीलाल पुत्र रामकरण मीणा को आरजीपीओं एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दांव पर लगी राषि 8080 रूपये सहित गिरफ्तार किया।