6 साल से फरार स्थायी वारन्टी को किया गिरफ्तार

जाफर लोहानी 

www.daylife.page                                   

मनोहरपुर (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह द्वारा जिले में चलाये जा रहे वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  हरिप्रसाद सोमानी RPS, वृत्ताधिकारी उमेश कुमार निठारवाल के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वर्ष 2018 से धारा 138 एनआईएक्ट में 6 साल से फरार स्थायी वारंटी राधेश्याम सैन पुत्र पीरूराम सैन निवासी नाईयों का मौहल्ला पुलिस थाने के पीछे आमेर थाना आमेर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण 

राधेश्याम सैन पुत्र पीरूराम सैन निवासी नाईयों का मौहल्ला पुलिस थाने के पीछे आमेर थाना आमेर जिला जयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह IPS ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

ये रहे टीम में

राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर, मूलचन्द हैड कानि, दीपचन्द कानि, राजेन्द्र कुमार कानि आदि।

पुलिस टीम को पुरस्कार

पुलिस अधीक्षक महोदय जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह द्वारा पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिये नकद पुरस्कार व प्रसंशा पत्र दिये जाने की घोषणा की है।