www.daylife.page
पीपलू/टोंक। बरौनी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त किए है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया की गस्त के दौरान मोलीपुरा के समीप से तीन ट्रैक्टर मय ट्राली बजरी से भरे हुए मिले। मौके पर ट्रैक्टर ट्रालियों को चेक किया तो ट्रैक्टर की ट्रालियों में पांच पांच टन बजरी भरी हुई थी। ट्रैक्टर ट्रालियों मे बिना रवन्ना के अवैध खनन कर बजरी परिवहन करना पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनो ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त किया है। मामले में अनुसंधान जारी हैं।