जयपुर से हज यात्रियों की फ्लाईट 21 मई से शुरू होगी

जयपुर से 3650 हाजी हज यात्रा पर जायेंगे

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों की पहली फ्लाईट 21 मई से शुरू होगी और फ्लाईट सांगानेर जयपुर एयरपोर्ट से मदीना एयरपोर्ट जायेगी। हज यात्रियों की वापसी जैद्दा एयरपोर्ट से सांगानेर (जयपुर) एयरपोर्ट होगी। यह जानकारी जावेद इक़बाल सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर ने देते हुए बताया कि राजस्थान को एयरलाइंस फ्लाईनाज एयरलाईन्स मिली है जिसके द्वारा हाजी लोग हज यात्रा में जायेंगे और वापसी करेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर से 3650 हज यात्री हज के लिए जायेंगे।