बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में डी.ए.वी. सिरमौर
सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। ब्रह्मपुरी स्थित डी.ए.वी. सी. सै. स्कूल का विद्यार्थी सम्मान समारोह होटल जयपुर हैरिटेज, आमेर रोड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि, प्रोफेसर संजीव शर्मा (वाईस चाँसलर एनआईए) व विशिष्ठ अतिथि श्रीमान मानक चन्द शर्मा (पार्षद) द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर की गयी। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमति हरिता अग्रवाल द्वारा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी गयी। 

98.40 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉपर रहे अमन संदली को Alto K10 कार उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में छात्र धीर जेठानी 96.40, विदित शर्मा 96.20 तथा प्रियांशु शर्मा 95. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर एक्टिवा स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। संस्था के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 19 छात्र छात्राओं को टेबलेट गैजेट प्रदान किये गये। संस्था निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों व गुरूजनों द्वारा पूरे वर्ष की गयी मेहनत रंग लायी। 

विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा 12 के गुरूजनों की इस अदभुत सफलता की सराहना करते हुए संयुक्त रूप से 1 लाख रू. के चेक से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में पधारे हुए अतिथियों ने विद्यालय परिवार की इस ऐतिहासिक सफलता की बधाई दी। पधारे हुए सभी अभिभावकों ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।