www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम के बाद कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में भी अव्वल रहे श्री कृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल मनोहरपुर के मेधावी विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का हौसला अफजाई करते हुए संस्था निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने कहा कि अगर लक्ष्य शिखर को पाने का हो तो अंबर को छूना नामुमकिन नहीं। चाहे हिंदी माध्यम हो या हो अंग्रेजी माध्यम चाहे आर्ट्स हो या साइंस हो या कॉमर्स हो चाहे कक्षा 12 हो या 10 हो स्थानीय विद्यालय ने निरंतर उत्कृष्ट परिणाम देने की परंपरा जारी रखी है।
निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने बताया की कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय का छात्र ललित यादव जयपुर ग्रामीण टॉपर रहकर विद्यालय सहित परिक्षेत्र का संपूर्ण राज्य में नाम रोशन किया तथा हाल ही में घोषित कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में गरिमा प्रजापत 98%, दुर्गेश नंदिनी 97.83%, अंकित प्रजापत 97%, विशाल दूहन 96.67%, दिक्षिका 95.67%, अनिषा यादव 95.5%, अभिषेक यादव 95.17%, तनिष यादव 94.50%, हंसराज जाट 94%, समीर गुर्जर 93.83%, मयंक यादव 93.50%, तनीष यादव 93.50%, भावेश जाला 93%, अमित यादव 92.33%, मानस यादव 92%, अंकिता यादव 91.83%, मनीषा यादव 91.17%, निकिता यादव 90.83%, अदिति 90.67%, कोमल 90.33%, अंजली यादव 89.50%, प्रशांत यादव 89.50%, निमिषा अग्रवाल 89.17%, शिवानी यादव 89.17%, कुमकुम यादव 89% सहित अनेक विद्यार्थियों को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को माता-पिता सहित विद्यालय परिवार द्वारा मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सचिव रामकिशन यादव ने अनुशासित विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम, उच्च आत्मानुशासन एवं अच्छे शैक्षिक वातावरण की आवश्यकता होती है जिसके बल पर प्रतिभाएं निखर के सामने आती हैं।
प्रिंसिपल एम.एल.सर एवं प्रबंधक शेरसिंह यादव ने बताया कि विद्यालय ने 19 वर्षों से संस्कार से सफलता तक के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए निरंतर उत्कृष्ट परिणाम देने की परंपरा जारी रखी है। विद्यालय में पढ़ाई के साथ-2 विद्यार्थी के संस्कारित व अनुशासित रहने पर भी बल दिया जाता है। इसी आधार पर हम गर्वपूर्वक कह सकते हैं कि स्थानीय संस्था के सुसंस्कारित,आत्मनुशासित विद्यार्थी भविष्य में अनुशासित पदों को सुशोभित करते हुए समाज को उचित दिशा प्रदान करेंगे।
कॉलेज प्रबंधक कमलेश कुमार, विनोद यादव ने बताया की यह छात्र जीवन है जिसके दौरान चरित्र का निर्माण होता है। अनुशासन से मजबूत चरित्र का निर्माण किया जा सकता है। अनुशासन विद्यार्थी का आभूषण है। प्रत्येक छात्र को अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखना चाहिए क्योंकि इसके बिना कोई भी अपना भविष्य संवार नहीं सकता है। जीवन के हर दौर में अनुशासन बनाए रखना चाहिए। स्व-अनुशासन सफलता की कुंजी है। उत्तम शिक्षा अनुशासन के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है यह उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि इसमें हर सफलता निहित है। अनुशासन मनुष्य को समाज में महान और सम्मानित बनाता है। अनुशासन छात्रों के हृदय में स्वशासन की भावना का विकास करता है ताकि वे देश की सेवा कर सकें। इसलिए हमें अनुशासन की भावना से काम करना, पढ़ना, रहना और बातचीत करनी चाहिए। अनुशासन हमेशा आत्मविश्वास लाता है।
इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक रामकरण बाड़ीगर, विनोद नायक, विकास यादव (कंप्यूटर प्रभारी) राजेंद्र कुलदीप, सीताराम बुनकर, राकेश यादव, विनोद गुप्ता, सुमेर यादव, राकेश कडवास, रवि शर्मा , सुरेश कुमार , गोविंद जांगिड़, विकास कुमावत, रोहिताश बराला, शिवदान चौधरी,प्रकाश शेखावत,संजय कुमावत, कपिल कुमावत, गोपाल अग्रवाल, सर्वेश शुक्ला, बाबूलाल यादव, मुनाफ खान, अशोक प्रजापत, राकेश कड़वास, रामकरण कुम्हार, बी एस बेनीवाल, अर्जुन जाजिम, रामकिशन शर्मा, बनवारी लाल यादव, विनोद कुमार दूहन, शंकर लाल कादिया, रोहिताश गिलिया, मुकेश हरिजन, कमलेश यादव, आरती यादव, प्रिया यादव सहित अनेक अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।