तोपचिवाड़ावासियों, मनोहरपुर ने पानी की किल्लत

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के तोपचिवाडा मोहल्ले में कई सालो से पानी की किल्लत होने से नाराज मोहल्ले वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

तोपचिवाडा मोहल्ले में पानी की काफी समय से गंभीर समस्या बनी हुई है। जिससे वहा के लोगो में रोष व्याप्त है। इस दौरान  महिलाओं ने बताया की पानी किल्लत की समस्या को लेकर पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल,विधायक मनीष यादव, भाजपा नेता उपेन यादव,मुख्यमंत्री पोर्टल,जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को अवगत करवा चुके हैं।

मगर चुनाव के समय वोट मांगने सभी आजाते है मगर इनके हाल को सुनने वाला कोई नहीं आता। महिलाओ ने कहा की विकास की गंगा बहाने वाले नेता अब कहा छिप गए हैं। जनता की समस्या को सुनने कोई नही पहुंचता।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो पाईप लाईन डाली गई उसमे कुछ दिनों खारा पानी आने लगा था इसको लेकर पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल को मीठे पानी की पाइप लाइन बदलवाने की बात कही थी जिस पर मोहल्ले वासियों को विधायक की और से आश्वासन ही मिला। और आश्वासन से कोई काम नही बना पाया। महिलाओ ने बताया की पाइप लाइन से कई लोगो द्वारा अवैध कनेक्शन कर रखे हैं  जिससे भी पानी की सही से पूर्ति नहीं हो पाती है। 

उन्होंने बताया की कई साल से पानी की काफी समस्या होने से नाराज मोहल्ले वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एकजुट होकर मतदान करने से इंकार कर दिया। ओर साथ ही साथ चेतावनी भी दी की पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो कार्यालय में जाकर उग्र आंदोलन करेंगे।

उनका कहना है कि जलदाय विभाग द्वारा पानी की गंभीर समस्या को लेकर पूर्व ही ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया गया था। जिसको लेकर अभी तक न तो जलदाय विभाग और न ही विधायक की ओर से कोई समाधान किया गया। बल्कि आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि पानी की समस्या होने से इंसान के साथ साथ जीव जंतु भी काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में पानी की पूर्ति के लिए निजी पेसो से पानी का टैंकर डलवाने को मजबूर हो रहे हैं।