गुढा में राज्य मंत्री विजय चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। गुढ़ा में शनिवार को राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने औचक दौरा किया। राष्ट्रीय आध्यात्मिक ज्ञान सेवा केंद्र पहुंचने पर दादू द्वारा के मंहत धर्मेंद्र दास महाराज व कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दोरान ग्रामीणों द्वारा अनेक समस्याओं का निराकरण नहीं होने की शिकायत पर सम्बंधित विभागों को अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने मंत्री विजय चौधरी से बावङी की ढाणी में नंगे विधुत तारों पर केबल लगाने तथा ग्यारह हजार विधुत लाईन को शिफ्ट कराने, बंद पङे टंकी निर्माण को चालू कराने, बीसलपुर पेयजल आपूर्ति को सुचारू करवाने, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड व मुख्य सङक मार्गों के बीच आ रहे बिजली के खम्बों को हटवाने, सरकारी स्कूल के पास बने बुचङखाने व शराब की दुकान को  हटवाने की पुरजोर मांग की। इसके अलावा बनगढ गुढ़ा साल्ट मार्ग का नवीन डामरीकरण कार्य करवाने, गौशाला के सामने पशु चिकित्सा केंद्र व इसके पास पंचायत द्वारा करवाई जा रहा कार्य को रुकवाने का भी अनुरोध किया। इस दोरान मारोठ पूर्व सरंपच चुनीलाल, बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, गौशाला अध्यक्ष गजानंद भार्गव, प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।