मनोहरपुर की इकरा ने रखा पहला रोजा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। इस्लाम धर्म के सबसे अफजल आला महीने में अल्लाह को राजी करने के लिए इबादत में बच्चे भी पीछे नहीं है। मोहल्ला तोपचिवाडा निवासी  मरहूम हाजी मेहमूद खान की पोती व रफीक खान की लडकी इकरा ने पहला रोजा रखा है। 

हौसला बढाने के लिए परिवार एवं समाज के लोगो ने उपहार दिये ओर माला पहनाकर दुआओ से नवाजा। रफीक खान ने कहा की रोजा ऐसी इबादत हे जो गूनाहो से बचाता  है। इस महिने में ज़कात, सदक़ा, फ़ित्रा, खैर ख़ैरात, ग़रीबों की मदद, दोस्त अहबाब में जो ज़रुरतमंद हैं उनकी मदद करना ज़रूरी समझा और माना जाता है।

अपनी ज़रूरीयात को कम करना और दूसरों की ज़रूरीयात को पूरा करना अपने गुनाहों को कम और नेकियों को ज़्यादा कर देता है। रोजा हमें जब्ते नफ्स (खुद पर काबू रखने) की तरबियत देता है। हम में परहेजगारी पैदा करता है। आबीद खान ने कहा की छोटे बच्चे भी 14 घण्टे का रोजा रख कर अपने रब को  राजी कर अपनी  हसरत पुरी कर रहे है। 

डॉक्टर रिजवान खान ने बताया गर्मी में रोजे रखने मे बहुत सावधानियां बरतनी चाहीये। उन्होने बताया गर्मी मे शहरी ओर इफ्तार मे खानपान में विशेष ध्यान रखना चाहिए तली हुई चीजो से परहेज करे जूस और शरबत का इस्तेमाल करे रोजदार  बच्चों का खान पान में विशेष ध्यान रखे। 

इस खुशी में अताउल खान ने कहा कि लगभग 14 घण्टे तक रोजेदार बिना कुछ खाए पिए रहते है। ऐसी स्तिथि में इकरा ने अपने रब को राजी करने के लिए रोजा रखा हैं इसके जज्बे को सलाम करते है। 

शाम को मगरिब की अज़ान लगने पर इकरा ने रोजा खोलकर ख़ुदा का शुक्रिया अदा किया। इस  अवसर पर हाजी गफ्फार हाजी मकबूल खान, बाबू खान,  प्रोफेसर रहीस खान, रफीक खान, फयाज खान उर्फ गुडू खा, एडवोकेट सरिफ खान, हाजी सहीद खान,शाहीद खान, जाहीद खान, साजीद खान शाबीर खान, आबीद खान, आरिफ खान, बून्दू खान, मोहसिन खान, खान, जावेद खान, वसीम अकरम, सोयल खान, आरिस खान, रिहान खान,  अयान खान इरशाद खान,साहील खान, अरसलान खान,नबील खान अजलान खान, आसीम खान आलीया, आयत, आदि ने मुबारकबाद दी।