बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक

अरशद शाहीन 

www.daylife.page

टोंक। बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक की बैठक सम्पन्न एवं बैरवा समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। टोंक जिला बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक एवं बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैरवा  समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 मई 2024 पीपल पूर्णिमा सं0 2081 को पक्का बंदा कृषि फार्म मेहगांव टोंक पर आयोजित हेतु एवं समाज का होली स्नेह मिलन समारोह शंकर भगवान की बगीची गणेश मंदिर के पास सोरन रोड टोंक पर समिति अध्यक्ष श्रीमान रतनलाल जी महाराज (बोरखण्डी खुर्द )की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे निम्न प्रस्ताव लिए गए विवाह योग्य जोड़ों का अधिक से अधिक पंजीयन एवं भामाशाह बनाने पर जोर दिया गया अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं भामाशाहों से संपर्क करने पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव लिया गया सम्मेलन का अस्थाई कार्यालय शंकर भगवान की बगीची गणेश मंदिर के पास सामुदायिक भवन में रखा जाने का प्रस्ताव लिया गया पंपलेट छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव लिया गया जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सक्रिय सदस्य को जोड़ा गया एवं पुराने एवं निष्क्रिय सदस्यों के स्थान पर सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव लिया गया आगामी बेटा 7 अप्रैल 2024 रविवार को शंकर भगवान की बगीची अन्नपूर्णा गणेश मंदिर के पास सोरन रोड टोंक पर समिति अध्यक्ष रतन लाल महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। 

बैठक में निम्नलिखित समाज बंधु उपस्थित थे : जगदीश लाल बैरवा महामंत्री, जगदीश प्रसाद, राम रतन बैरवा बंसीलाल सिसोदिया, अशोक बैरवा भीमसेना जिला अध्यक्ष टोंक रामदयाल बैरवा महाराज, प्रहलाद चंद बैरवा पटवारी कन्हैया लाल बैरवा पोस्टमास्टर, कजोड़ मल पार्षद, प्रताप मल रनवाल, हेमराज, प्रहलाद बैरवा हिमांशु रनवाल प्रताप मल रनवाल हनुमान बैरवा पुर सरपंच बरवास, गोपाल लाल बैरवा, कजोड़ मल बैरवामूमाणा, बाबूलाल बैरवा सोदीपल, सुखलाल आर्य संरक्षक प्रमोद कुमार बेरवा शिवाजी महारा बोरखंडी, मोहनलाल, नंदकिशोर बेरवा टोंक अशोक कुमार बेरवा बम्मोर,रामलाल बैरवा चंदलाई एवं आदि सदस्य उपस्थित थे यह जानकारी कार्यालय मंत्री रामकिशोर बैरवा गोपालपुर ने दी।