जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय यूनानी औषधालय ताला के डॉ रिज़वान अहमद ने कहा कि अच्छी सेवा देने वाले अधिकारी हमेशा याद आते हैं, था शब्द अहमद ने सीनियर डॉ. सिराजुददीन वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय यूनानी औषधालय ताला (AHWC) जयपुर की सेवानिवृत्त पर कहे।
डॉ रिज़वान अहमद ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है इसकी जड़े गहरी वह फल अत्यधिक मीठे होते हैं इसलिए एक रोटी कम खा ले लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए।
डॉ इमरान खान आदि ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सेवानिवृति के बाद में इंसान पर और भी जिम्मेदारियां आजाती है ऐसे में वो सभी जिम्मेदारियां पूरी करते हुए खुदा के हुकम व मुहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर जिंदगी गुजारे। सीनियर डॉ. सिराजुददीन वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी का स्टॉफ के द्वारा सांफा बंधवाया गया व मालाएं पहनाई गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ताला के सरपंच अमीर खान, पूर्व सरपंच अन्नू खान, फकरुद्दीन शेख, हाजी बफाती खान, समाज सेवी एफ डी खान इमामुद्दीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताला के कंपाउंडर रामपाल गुर्जर आदी उपस्थित थे।