www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं उपायुक्त पशु प्रबंधन सोहन सिंह नरूका के निर्देशन में पशु प्रबंधन शाखा ने को मीट माँस की दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये शेखावटी मीट हाऊस, गरीब नवाज चिकन सेंटर, रेहान चिकन सप्लायर्स आदि 03 दुकानों को बन्द किया एवं मौके पर दुकानदारों से 12 हजार 700 रूपये का कैरिंग चार्ज भी वसूल किया। कार्रवाई के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नेहा गौड़ मौजूद रही।