अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन व एक लाख की शराब पकड़ी

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस के जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम हेतू विशेष अभियान 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत प्राप्त निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  हरिप्रसाद सोमानी एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा उमेश निठारवाल के सुपर विजन में  राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस थाना मनोहरपुर के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन किया जाकर गुरुवार को हरियाणा ब्रांड अवैध शराब परिवहन करते हुये 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व 8 जनवरी को भी थाना मनोहरपुर ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए अंतराज्यीय शराब तस्कर पर शिकंजा कस महंगी ब्रांड की 4 लाख रुपए की शराब 15 लाख रुपए की क्रेटा कार जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

वही थाना पुलिस ने जरिये मुखबीर इतला मिली कि एक कार में चालक अवैध शराब भरकर कोटपुतली से जयपुर की तरफ आ रहा है जिसमे अवैध हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब भरी होने की सम्भावना है आदि इतला पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर संकरी पुलिया माधोवैणी नदी के पास नाकाबन्दी की जाकर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनो को चैक किया गया व मुताबिक ईत्तला के एक डस्टर कार को रुकवाया जाकर चैक किया गया व कार चालक पांच्या भाई पुत्र  पुंजा भाई सावधरिया जाति रैबारी उम्र 38 साल निवासी भक्ति नगर रामापीर मन्दिर के सामने मयुर नगर के पास एयरफोर्स रोड थाना खोडिया जिला जामनगर गुजरात व  साजन भाई पुत्र  मैपा भाई कोडिया तार जाति रैबारी उम्र 35 साल निवासी यादव नगर महादेव नगर मैन रोड मोमाइपन थाना खोडिया जिला जामनगर गुजरात

द्वारा कार में भरे सामान के बारे मे जानकारी करने पर चालक द्वारा संतोष जनक जबाब नही देने पर कार की तलाशी की गई तो कार चालक से डिगी में बने खाचानुमा बाक्स को खुलवाया जाकर गहनता से चौक किया तो कार की डिगी में बने लोहे के खाचानुमा बॉक्स में अवैध अग्रेजी शराब की बोतले भरी हुई थी जिसको कोई भी व्यक्ति बाहर से देखने पर पहचान नही सकता था। कार में अवैध अंग्रेजी हरियाणा (रेड लेबल) ब्राण्डेड शराब की 72 बोतलो को छुपा रखी थी इस तरह मुल्जिमान द्वारा कार मे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर अभियोग धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया। मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है।