सांभर में रोजेदारों ने देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर में रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआएं भी मांगी। जाकिर कुरैशी ने बताया कि मुस्लिम भाइयों ने रमजान माह के पहले जुमे की नमाज अदा की। इसके लिए मुस्लिम भाइयों ने सुबह से ही तैयारी की गई जुम्मे की नमाज के लिए नमाजी अजान से पहले ही मस्जिदों में पहुंचना शुरू हुए जुम्मे की अजान के बाद नमाजियों ने सुन्नते पड़ी उसके बाद मस्जिदों में इमाम ने सभी रोजेदारों को रमजान के बारे में जानकारी दी।  इमाम ने बताया कि इस महीने में सभी को पाबंदी के साथ नमाज अदा करनी चाहिए वह रोजे रखना चाहिए कुरान की तिलावत करनी चाहिए।  इमाम मौलाना ने नमाज से पहले तकरीर में कहा कि रमजान का महीना रहमतो व बरकतो वाले मुकद्दस महीने में नेक अमल करने चाहिए।  इमाम ने बताया कि रमजान शरीफ रहमत मगफिरत और जहन्नम से निजात का महीना है।  गलत रास्ते पर चलने से बचना चाहिए।  रोजे छोड़ने का अजाब वह रोजे रखने का सवाब फरमाया गया।  इसके बाद खुतबा की अजान हुई इमाम ने खुत्बा पड़ा।  इसके बाद फर्ज नमाज अदा की, सभी मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई।