www.daylife.page
टोंक। जिला प्रमुख सरोज बंसल की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई, बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चैधरी भी मौजूद रहे। मंत्री कन्हैया लाल चैधरी ने कहा कि गृह जिला होने के कारण टोंक के विकास कार्यों की वे निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए राज्य सरकार कार्य कर रही है। किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास के विजन से हमें आगे बढ़ना है।
चैधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं, कार्यक्रम एवं नीतियां प्रभावी रूप से लागू होकर आमजन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, इसकी सुनिश्चिता हों।
बैठक में जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि सभी विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़े, ताकि अधिकाधिक लोगों को लाभ मिल सके। राज्य सरकार प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सभी विभाग अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, वंचितों की पहचान व लाभ से जोड़ने की प्रक्रिया को जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्ण समन्वय तथा जवाबदेही के साथ सुनिश्चित करें।
साधारण सभा की बैठक में निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, उप जिला प्रमुख आदेश कंवर, प्रधान मालपुरा सकराम चैपड़ा, प्रधान पीपलू रतनी देवी चंदेल, जिला परिषद सदस्य लवेश मीणा, हंसराज मीणा, छोगाराम गुर्जर किशन लाल बैरवा समेत अन्य जिला परिषद सदस्यों ने जनहित से संबंधित अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाया। बैठक में पंचायती राज एवं नरेगा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 के अनुमोदन पर चर्चा की गई। साथ ही, हस्तांतरित विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, जिला परिषद सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।